एसडीओपी शशांक जैन बोल बारीकी से की जा रही है मामले की जांच, जांचों उपरांत की जाएगी तुरंत कार्यवाही।
छतरपुर। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पर दलित सहित 20 लोगों का ग्राम पंचायत अतरार के सरपंच द्वारा सामाजिक बहिष्कार के मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बता कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, एसपी अगम जैन के निर्देशन में इस मामले में बिजावर एसडीओपी शशांक जैन और सटई थाना प्रभारी रूपनारायण पटेरिया जांच करने गांव पहुंचे और लोगों से चर्चा की, कुछ लोग इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताने में लगे हैं, तो कुछ लोग इस घटना को सत्य बता रहे हैं, एसडीओपी शशांक जैन ने बताया कि चौपाल लगाकर ग्रामीणों से इस संबंध में बात की गई है लेकिन अभी जांच जारी है, गांव के कुछ लोगों को ब्यान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है, यह मामला बहुत ही गंभीर है जिससे हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी, जांचों उपरांत तत्काल प्रभाव से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी,