हरपालपुर। नगर से लगी उत्तरप्रदेश की सीमा पर सोमवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद मृत युवक का शव करीब 4 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। परिजनों का आरोप है कि न तो घटना स्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर मौजूद उत्तरप्रदेश की सौंरा चौकी पुलिस ने उनकी मदद नहीं की और न ही हरपालपुर पुलिस ने शव को उठाया। इसी बात से नाराज परिजनों द्वारा हंगामा भी किया गया। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिलने पर हरपालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के महोबकंठ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सौंरा का 27 वर्षीय राहुल अहिरवार मजदूरी के लिए दिल्ली जा रहा था। हरपालपुर आने के लिए रविवार की शाम करीब 7 बजे जब राहुल झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर सड़क क्रॉस रहा था तभी एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी तथा उसे कुचलकर मौके से भाग निकला। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर सौंरा चौकी पुलिस को सूचना दी लेकिन चौकी पुलिस ने घटना स्थल हरपालपुर थाना क्षेत्र में होने का हवाला देकर उनकी कोई मदद नहीं की। इसके बाद जब हरपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहंची तो उन्होंने घटना स्थल सौंरा चौकी में बताकर शव उठाने से मना कर दिया। दोनों राज्यों की पुलिस का रवैया देकर परिजन नाराज हो गए और चक्काजाम कर दिया। करीब 2 घंटे बाद वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देशन मिलने पर हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए नौगांव भिजवाया। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने परिजनों को भी शांत कराया। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
राज्य की सीमा पर घटना होने के कारण उलझा मामला परिजनों के हंगामे पर मप्र पुलिस ने उठाया शव
1/07/2025 10:24:00 am