छतरपुर। नौगांव की केनरा बैंक के बाहर से एक युवक की बाइक चोरी का मामला सामने आया है। नौगांव थाना में आवेदन देने पहुंचे मलपुरा निवासी मंजू पुत्र जागेश्वर तिवारी ने बताया कि वह किसी काम से शुक्रवार को केनरा बैंक गया था, जहां से उसकी बाइक क्रमांक एमपी 16 एमएफ 8619 चोरी हो गई। बाइक के बैग में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रखे थे, जो बाइक के साथ चोरी हो गए हैं। मंजू तिवारी ने पुलिस को आवेदन देकर चोर को पकडऩे की मांग की है। मंजू तिवारी ने बताया कि गाड़ी के बैग में एक रजिस्ट्री की मूल प्रति, एक एनओसी और दो सर्च रिपोर्ट की फाइल सहित अन्य दस्तावेज रखे थे, जो चोरी हो गए हैं।