छतरपुर। शहर से एक अजीब और गरीब मामला सामने आया है जिसमें पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने बेजुबान सुअरों को जहरीला पदार्थ खिला दिया। मामला इतना बड़ा की थाने तक मामला पहुंचा और थाने में सुअरों के पालनकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कर दी। छतरपुर के ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पनोठा निवासी बब्बू बंशकार पिता तुलईया ने बताया कि में अपने परिवार का भरण पोषण इन्हीं सूअरों के पालन करके करता था जिनको जहरीला पदार्थ देकर पड़ोसियों ने हत्या कर दी, जब रात्रि में करीब 11:30 बजे घर के बाहर लेटा हुआ था तभी गांव के बब्बू, फुल्लू, अच्छे लाल अहिरवार घर के बाहर बने पशु घर के अंदर घुसे हुए थे। उन्होंने जहरीला पदार्थ खिलाकर मेरे तीन सुअरों को मार डाला। हालांकि पूरी घटना की रिपोर्ट थाना ईशानगर में दर्ज कर दी है और वही बब्बू वंशकार ने पुलिस प्रशासन से सुअरों का पोस्टमार्टम करने की बात कही है। वहीं बब्बू ने जानवरों की कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई है।