Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

जीवाजी विश्वविद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता में काजल बनी प्रथम विजेता

आसिफ खान 

डबरा/पिछोर।जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में स्थल चित्रकला प्रतियोगिता का जिला स्तर पर शहर के विभिन्न महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लया जिसमें शास महाविद्यालय पिछोर की काजल जाटव बी. ए. सेकंड ईयर की छात्रा ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया इस मौके पर शासकीय महाविद्यालय पिछोर की प्रभारी डॉ ममता धाकड़ ने काजल जाटव को बधाई दी। साथ ही उन्होंने युवा उत्सव प्रभारी डॉ दिनेश कुमार पवन और डॉ विमलेश सिंह के इस सार्थक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इन गांव की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में एवं इतने कम संसाधन होने पर भी इन्होंने इस सफलता को प्राप्त किया है। यह महाविद्यालय के लिए खुशी की बात है कि आप जैसे शिक्षक इस महाविद्यालय में है जो कम संसाधनों में भी बच्चों को हर सुविधा मुहिम करते हैं और जिले लेवल पर हमारे विद्यालय का बच्चा प्रथम स्थान लेकर आया है।यह हमारे एवं हमारे महाविद्यालय के लिए गौरवित क्षण है।
खेलों से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है डॉ विमलेश सिंह..
काजल के प्रथम स्थान आने पर महाविद्यालय की शिक्षिका डॉक्टर विमलेश सिंह ने कहा कि बच्चों का खेलों के प्रति आकर्षित होना जरूरी है क्योंकि बच्चों का खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इसलिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित करें जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके इस खुशी के मौके पर बीए सेकंड ईयर की छात्रा काजल जाटव को मेरी ओर से बधाई शुभकामनाएं
इनका कहना-
खेल उत्सव में जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान आने पर बीए सेकंड ईयर की छात्रा काजल जाटव ने हमारे पिछोर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है बच्चों का खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इसलिए बच्चों को कुछ समय खेल के प्रति आकर्षित करें एवं काजल को महाविद्यालय की ओर से बधाई शुभकामनाएं।
डॉ विमलेश सिंह प्रभारी खेल उत्सव महाविद्यालय पिछोर 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad