भोपाल।राजधानी भोपाल का वीडियो। वीआईपी रोड के किनारे एमडी नशा... राजधानी यानि राज यहीं से चलता है, हुक्मरानो के हुक्म जारी होते है पर नशे की लत... पंजाब हरियाणा तो बदनाम है,, मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल सहित जिलों, कस्बे तक आधुनिक नशे के मकड़ी के जाल में युवा फँसता जा रहा है। यह वह लत है जो अपराध की जननी है... अफ़सोस मध्यप्रदेश की देश भक्त बेहतरीन पुलिस इस कारोबार के भीं बेहतरीन सुराग जानती है।
पर लालची दिल, केवल यहीं कहता है कि बिना न्योछावर खाये, दिल है कि मानता नहीं,। किस मोड़ पर घूसखोरी का तांडव नृत्य है कि कमाओ चाहे गलत हो,, शायद घूस भीं अमृत काल में डुबकी लगा रही है..... जनाब ज़ब सरकारी योजना लूटी जा रही, सड़को क़ी हजामत, तालाबों पर चट चासनी, जहाँ ऊँगली रखो तो घोटाला... तो पुलिस क्यों पीछे रहे,, इस लूट में पुलिस का भीं हक बनता है, फिर क्यों ना छतरपुर के होनहार एडवोकेट भोला क़ी बलि दी जाये... बस हम तो कहेँगे।
By धीरज चतुर्वेदी