छतरपुर। नौगांव थाने में पदस्थ आरक्षक की शिकायत करना युवक को पड़ा, आरक्षक बने युवक की जान के दुश्मन, अब अपनी जान बचाता फिर रहा युवक, सोशल मीडिया पर फिर वायरल किया वीडियो, अधिकारियों से लगा रहा जान बचाने की गुहार...
विगत दिनों नौगांव थाना पुलिस के द्वारा प्रेमनारायण राय पिता सुंदरलाल राय निवासी बेला थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ को गुप्तागों में बेरहमी से मारने, उस पर गांजे का झूठा केश लगाने और इसके बाद डेढ़ लाख रुपये लेकर उसे थाने से छोड़ देने का मामला सामने आया था। जिसकी लिखित शिकायत पीडि़त ने डीआईजी, आईजी, डीपीजी और गृहमंत्री मप्र शासन से की थी। पीडि़त युवक ने नौगांव थाना प्रभारी सहित एसआई नेहा सिंह, आरक्षक अरविंद्र राय, भूपेंद्र यादव, धीरेंद्र राजावत पर मारपीट करने के आरोप लगाये थे। पीडि़त ने यह भी बताया था कि उसने नौगांव थाने में पदस्थ आरक्षक की शिकायत एसपी से की थी जिसके ब्यान के लिए उसे नौगांव एसडीओपी कार्यालय बुलाया गया था। ब्यान देकर जब वह गांव के सरपंच के साथ वापस घर जा रहा था तभी रहमानिया चौराहे के पास से आरक्षक भूपेंद्र यादव और धीरेंद्र राजावत बाईक में बिठा कर थाने ले आये और वहां पर महिला थाने में जमकर मारपीट की। पीड़ित ने कहा कि बापू राम कालेज चौराहा के पास के सीसीटीवी फुटेज निकले जाए तो पूरा मामला सामने आ जाएगा, फिलहाल इस समय युवक आरक्षकों से अपनी जान बचाकर अन्य किसी जगह पर रह रहा है उसने फिर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर अधिकारियों से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है।