छतरपुर। रविवार की सुबह 9 बजे हरपालपुर से चोरी के मामले में तीन नाबालिक लड़कों के साथ मारपीट करते हुए थाना तक ले जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तीन नाबालिक लड़की शहर की पुरानी गल्ला मंडी में सब्जी व्यापारी के पैसे लेकर भाग रहे थे तभी मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर नारेबाजी करते हुए थाने तक ले गए और पुलिस को सौंप दिया थाना पुलिस ने तीन नाबालिक लड़कों पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार
आज सुबह 9 बजे पुरानी गल्ला मंडी में सब्जी बाजार लगा था। तभी तीन लड़के एक सब्जी व्यापारी (मिर्ची ) धर्मन्द्र राजपूत के पैसे लेकर भागने लगे। तभी बाजार में मौजूद लोगों ने तीनों लड़कों को पकड़ लिया। और रस्सी से बांधकर मारपीट करते हुए तीनो नाबालिको को रस्सी से बांध कर जुलूस निकालते हुए थाने ले गए। भीड़ द्वारा रस्सी से नाबालिको के हाथ कमर बांध कर पैदल ले गए नाबालिग चोरों से नारे लगवाये गए। चोरी करना पाप हैं।
बताया कि काफी समय से नगर की सब्जी मंडी में लोगों के साथ जेबकटने,मोबाइल चोरी की घटना हो रही थी। इन नाबालिको को जेबकटने के आरोप मौके ही पकड़ा गया हैं जिस पर इनको बांध कर थाने ले गए ये तीनों नाबालिक बाइक से नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने आए थे।
तीन नाबालिको को पुरानी गल्ला मंडी में सब्जी खरीद रहे एक मिर्ची व्यापारी की जेब से नोटों की गड्डी निकालने के आरोप में पकड़ा गया। थाना पुलिस ने मिर्ची व्यापारी धर्मन्द्र राजपूत की शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 303(2) के तहक मामला दर्ज किया गया।
हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर तीन नाबालिको पर चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया हैं। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।