नौगावं थाना प्रभारी का एक और कारनामा आया सामने
बेकुसुर रिश्तेदार को भी घर से उठा ले गई नौगांव पुलिस, बिना शिकायत और एफआईआर के थाने में किया बंद, अब तक नहीं छोडा
छतरपुर।नौगांव थाना प्रभारी के कार्यनामों के कारण इन दिनों पूरा क्षेत्र हलाकान है, थाना प्रभारी पर एक ही परिवार के 5 लोगो पर 307 का झूठा मुकदजा दर्ज करने के परिजनों ने आरोपल लगाये है, इतना ही नहीं रिश्तेदारी में आये एक युवक को भी नौगांव पुलिस बिना शिकायत और एफआईआर के उठा ले गई और उसे थाने में बंद कर दिया, अैार उसे अब तक नहीं छोडा, बताया जा रहा है कि मामूली चोट आने पर 307 जैसी धारा थाना प्रभारी के द्वारा लगा दी गई, परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी पीडा सुनाई, देखे क्या कहा पीडित परिवार ने....
नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम झीझन में जब माता विसर्जन के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में हरनारायण सिंह और ब्रजेंद्र यादव के बीच विवाद हो गया, ब्रजेंद्र यादव की मारपीट से हरनारायण को सिर में मामूली चोट आई, फिर क्या था थानेदार से सेटिंग करके एक ही परिवार के ब्रजेंद्र यादव सहित अमर यादव, सूरज यादव, दीपेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव पर भी 307 लगा दी।
परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने विरोधियो से मिलकर यह सब किया है, परिजनों ने बताया कि माता विसर्जन के लिए सिर्फ ब्रजेंद्र यादव गया था, उसी दौरान विवाद हो गया, अमर यादव, सूरज यादव, दीपेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव घटना स्थल पर मौजूद भी नहीं थे फिर भी उन पर 307 की धारा लगा दी, परिजनों ने जिले के वरिष्ठअधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।