राजनगर थाना क्षेत्र में कट्टे की नोक पर यात्रियों से छीन पैसे, गहने, थाना प्रभारी की निष्क्रियता से आए दिन हो रहे अपराध, अपराधों पर अंकुश लगाने पर नाकाम राजनगर पुलिस
राजनगर।छतरपुर जिले में दो बदमाशों ने यात्री बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर आए बदमाशों ने बंदूक दिखाकर बस को रुकवाया, उसमें घुसे और यात्रियों से पैसे-गहने छीन लिए। वारदात शुक्रवार सुबह 8 बजे राजनगर थाना क्षेत्र में कुटने डैम के पास की है।
जानकारी अनुसार बस छतरपुर से सतना जा रही थी इसमें 20 यात्री सवार थे। लूट के दौरान बदमाशों ने तीन हवाई फायर भी किए और मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मौके पर है और यात्रियों से पूछताछ कर रही है।