जनपद सदस्य ने जिला प्रशासन से की गणवेश वितरण कराने की मांग
छतरपुर। गौरिहार जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायल पल्टा के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आधा शिक्षा-सत्र बीतने के बाद भी गणवेश नहीं मिला है। मंगलवार को संबंधित क्षेत्र की महिला जनपद सदस्य ने जनसुनवाई में आवेदन देकर जिला प्रशासन को शिक्षा विभाग की लापरवाही से अवगत कराते हुए गणवेश वितरण कराने की मांग की है।
गौरिहार जनपद के वार्ड 14 से जनपद सदस्य भावना राजे ने बताया कि ग्राम पंचायत पल्टा में शासकीय प्राथमिक शाला धोबिन पुरवा, काछिन पुरवा और चमरौड़ा पुरवा सहित कुल 4 शासकीय शालाएं हैं, जहां अभी तक गणवेश वितरण नहीं हुआ है और बच्चों में एकरूपता नहीं है। नियमानुसार अभी तक गणवेश वितरण हो जाना चाहिए था लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते बच्चे अभी तक गणवेश से वंचित हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को जानकारी देकर शीघ्र अतिशीघ्र उक्त विद्यालयों में गणवेश वितरण कराने की मांग की है।