Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

गुंडों ने किया युवक को उठाने का प्रयास, वायरल हुआ वीडियो

 


कोतवाली थाना क्षेत्र के नौगांव रोड की घटना, पीड़ित ने मांगा न्याय

छतरपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगांव रोड पर रहने वाले एक युवक को उसके घर से बीती रात कुछ गुंडे जबरन उठा ले जाने का प्रयास रहे थे, जिसका वीडियो सामने आया है। गुंडों के चंगुल से आजाद होने के बाद पीड़ित युवक ने कोतवाली थाना में शिकायत की है। पीड़ित युवक ने बताया कि पुराने विवाद के चलते गुंडे उसे जबरन उठा ले जाने का प्रयास कर रहे थे।

फरियादी इकलाख मोहम्मद पुत्र बसीर मोहम्मद निवासी नौगांव रोड मस्जिद के बगल में वार्ड नंबर-1 छतरपुर ने बताया कि उसके मकान पर अवध बिहारी चौरसिया और यासीन खान ने पिछले 4-5 वर्षों से कब्जा कर रखा है। कुछ दिन पहले उसने इसकी शिकायत की थी, जिसकी जांच करकने के लिए आरआई और हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे थे। जांच-पड़ताल के बाद जब आरआई और पटवारी मौके से चले गए तो अवध बिहारी चौरसिया और यासीन खान ने कट्टा और चाकू से उसके मारपीट की। मारपीट में इकलाख की गर्दन और गाल पर चोटें आई थीं। मारपीट के बाद आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर घटना की रिपोर्ट की तो वह उसे जान से मार देंगे।

 1 अगस्त को इकलाख ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद रात के वक्त एक बोलेरो कार से कुछ गुंडे उसके घर पहुंचे और उसे जबरन कार में उठाकर ले जाने लगे। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें यह पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड है। पीड़ित परिवार ने डायल-100 को सूचना भी दी थी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

इनका कहना-

 आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। अभी दिखवाते है। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।

 विक्रमजीत सिंह ASP छतरपुर 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad