छतरपुर। ट्रांसपोर्ट नगर में लीज की जमीन में बड़ा लोचा, कई साल पहले ट्रांसपोर्ट नगर में पेट्रोल पंप खोलने के नाम पर नगर पालिका से आवंटित कराई थी जमीन।
जो नगर पालिका में 117 x 115 जमीन नगर पालिका में पेट्रोल पंप के नाम से ही दर्ज, सालो बीत जाने के बाद भी आज तक नहीं खुला पेट्रोल पंप। अब अधिकारियों से सेटिंग कर पेट्रोल पंप के नाम पर आवंटित कराई गई जमीन पर दुकाने बनाने की तैयारी। देखे क्या बोली पार्षद शिवानी चौरसिया देखें.....