जब एक बकरी को पुलिस कस्टडी में पशु स्वामी के साथ पशु अस्पताल ले जाया गया तो हर कोई हैरत में पड़ गया,
छतरपुर।हैवानियत की हदें पार करने वाली खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती हैं।ऐसा ही एक मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर कस्बे से सामने आया है जहां एक शख्स ने एक बकरी को अपनी हैवानियत का शिकार बना डाला ,और अब पशु स्वामी प्रक्रिया के तहत पुलिस कस्टडी में अपनी बकरी की एमएलसी कराने पशु चिकित्सालय पहुंचा है। दरअसल घटना लवकुश नगर के वार्ड नंबर 4 की है जहां के कल्लू कुशवाहा ने थाने में रिपोर्ट की है,पशु स्वामी का आरोप है कि आरोपी सख्स के द्वारा उसकी बकरी के साथ क्रूरता की गई है।उसने यह भी बताया है कि आरोपी बोरा ओढ़ कर उसकी बकरी के साथ क्रूरता कर रहा था बकरी चिल्लाई तो वो मौके पर पहुंचा तब आरोपी अपनी सफाई देते हुए मौके से रफूचक्कर हो गया। कल्लू का आरोप है कि उसकी बकरी के प्राइवेट पार्ट में सूजन भी है,फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच प्रारम्भ की है और पशु चिकित्सक को बकरी की एमएलसी के लिए पत्र लिखा गया है।वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।