छतरपुर जिले में कानून व्यवस्था पंगू, सीएम मोहन की छवि धूमिल कर रहे जिले के पुलिस अधिकारी
आम आदमी नहीं है सुरक्षित, शहर में गुंडों बदमाशों का दिनदहाड़े आतंक
नवागत एसपी के आने के बाद जिले में बढ़ रहे अपराध, आए दिन चल रही गोलियां हो रही लूटपाट,दहशत में शहर की व्यापारी, छतरपुर जिले की पुलिस सुस्त और अपराधी चुस्त
छतरपुर। जिले में कानून व्यवस्था पंगू, सीएम मोहन की छवि धूमिल कर रहे जिले के अधिकारी। डीआईजी ऑफिस और एसपी बंगला के पास व्यापारी से लाखो की लूट, आम आदमी नहीं हे सुरक्षित, शहर में गुंडों बदमाशों का दिनदहाड़े आतंक।नवागत एसपी के आने के बाद जिले में बढ़ रहे अपराध, आए दिन चल रही गोलियां हो रही लूटपाट, दहशत में शहर की व्यापारी। छतरपुर जिले की पुलिस सुस्त और अपराधी चुस्त।
CSP- अमन मिश्रा छतरपुर
जानकारी के अनुसार डीआईजी ऑफिस और एसपी बंगले के पास मोटरसाइकिल से आए नकाब पोस लुटेरों ने राजश्री गुटका व्यापारी की चार पहिया गाड़ी के आगे बाइक लगा दी। इसके बाद कट्टे से गाड़ी का शीशा तोड़कर कट्टा अड़ा कर दिन दहाड़े करीब 7 से 8 लाख रुपए लूट ले गए। शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना से व्यापारी दहशत में है। वही डरते हुए नाम न छापने की शर्त पर व्यापारियों ने बताया कि जब से नवागत एसपी ने पदभार संभाला है तभी से शहर में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। जब लुटेरे डीआईजी ऑफिस और एसपी बंगले के बगल में दिनदहाड़े बिना भय के लूट कर सकते है तो फिर शहर का व्यापारी कैसे सुरक्षित रहेगा। शुक्रवार को महोबा रोड पर कार से आए बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पहले बाइक में टक्कर मारी और फिर कट्टे से फायर कर दिया। जिसे बाइक सवार लोग बाल बल बच गए और आज शनिवार को व्यापारी के साथ लूट। इसे साफ जाहिर है कि छतरपुर जिले के पुलिस अधिकारी और पुलिस कितने सक्रिय है।