5 नामजद और एक दर्जन से अधिक अज्ञात को बनाया गया आरोपी
छतरपुर। अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में गत 21 अगस्त को दलित और आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था। इस प्रदर्शन के दौरान आंदोलन करने आए भीम आर्मी के उपद्रवी तत्वों ने शहर में जमकर तांडव मचाया था। इन्हीं में से कुछ युवाओं ने कोतवाली थाना क्षेत्र में मौजूद एक कपड़ा शोरूम पर हमला कर दिया था, जिससे एक युवक घायल हो गया था। घायल युवक की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में 5 नामजद के अलावा एक दर्जन से अधिक अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
मामले के फरियादी पंकज पुत्र अमरजीत पिपरैया उम्र 32 साल निवासी बकायन खिड़की मोहल्ला ने बताया कि 21 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे वह जवाहर रोड पर स्थित प्रशांत महतो के कपड़ा शोरूम पर कपड़े खरीदने के लिए गया था। इसी दौरान चौबे तिराहा की ओर से हाथ में भीम आर्मी के झंडे लेकर आए करीब 15-20 युवाओं ने प्रशांत महतो के साथ गाली-गलौज करते हुए तोड़-फोड़ शुरु कर दी। वहीं कुछ युवाओं ने दुकान के अंदर घुसकर प्रशांत और पंकज के साथ मारपीट भी की। घटना को अंजाम देकर जब उपद्रवी चले गए तब दुकान के सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की गई, जिससे ज्ञात हुआ कि हमला करने वालों में देवीदीन अहिरवार, प्रेम अहिरवार दोनों निवासी बंधी-सलैया, दीपक अहिरवार निवासी अम्बेडकर नगर छतरपुर, सुनील अहिरवार और जोधा अहिरवार के अलावा उनके 10 से 15 अन्य साथी शामिल थे। पंकज की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में उक्त 5 नामजद सहित 10 से 15 अज्ञात के विरुद्ध धारा 190, 191(2), 296, 115(2), 351(2), 332(सी), 324(4) के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई है।