Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

यूपी के महोबा रेल्वे स्टेशन से 13 सवारी भरकर बागेश्वर धाम जा रही टैक्सी कदारी के पास ट्रक के नीचे घुसी 7 की मौत 6 घायल

 


पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते सडक़ों पर फर्राटे भर रही ओवर लोड़ टेक्सियां


छतरपुर। पुलिस प्रशासन के द्वारा समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के तहत ओवर लोड़ वाहनों सहित दो पहिया वाहनों तक की चैकिंग की जाती है। चैकिंग के दौरान ओवर लोड़ वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की जाती है। इसके बावजूद भी शहर में ओवर लोड़ वाहन सडक़ों पर बेपरवाह दौड़ रहे हैं और आये दिन हादसे भी हो रहे हैं।  पुलिस प्रशासन केवल फोटो खिचाने के लिए और चालानी टारगेट पूर्ण करने के लिए चैकिंग अभियान चलाती है। जबकि शहर सहित पूरे जिले की सडक़ों पर तीन पहिया टैक्सी ओवर लोड़ सवारी लेकर दौड़ रहीं हैं। इस ओवर लोड़ टैक्सियों में कई लोगों की सडक़  दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है। पूर्व में टैक्सी में बैठकर बागेश्वर धाम जा रहे यात्री सडक़ दुर्घटना का शिकार हुए थे। जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हो गई थी। जिसको लेकर पूर्व पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने ओवर लोड़ वाहनों पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया था। उनके जाने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने भी रोक लगाने का प्रयास किया था। वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने इस ओर अभी तक ध्यान भी नहीं दिया है। इसी वजह से मंगलवार की सुबह पांच बजे सात लोगों की सडक़ हादसे में मौत हो गई है। सात लोगों की मौत होने के बाद भी अभी तक पुलिस अधीक्षक ने किसी भी प्रकार की कोई एडवाईजरी ओवर लोड़ वाहनों को लेकर नहीं की है।
दर्शन करने बागेश्वर धाम जा रहे थे यात्री
निवासी इकामगंज जिला फरूखाबाद उत्तर प्रदेश घायल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा परिवार बागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए ट्रेन से यूपी के महोबा रेल्वे स्टेशन पहुंचे थे। वहां से एक टैक्सी किराए से की थी। टैक्सी चालक ने 13 सवारियां टैक्सी में बैठा ली थी। उसके बाद वहां से बागेश्वर धाम के लिए निकल पड़े थे। जैसे ही बागेश्वर धाम के पहले कदारी ग्राम के पास चालक को झपकी आ गई और सामने जा रहे ट्रक के नीचे टैक्सी घुस गई। जिससे टैक्सी में सवार सात लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है और एक को चोटे आई है। जिसमें पांच घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है और एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
सडक़ दुर्घटना मेें सात यात्रियों की मौत

जानकारी के अनुसार ग्राम इकामगंज जिला फरूखाबाद उत्तर प्रदेश निवासी  मृतक लालू श्रीवास्तव पिता राजकुमार, गोविंद श्रीवास्तव पिता राजकुमार, मनु श्रीवास्तव पति लालू, नन्ही श्रीवास्तव पति राजकुमार की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश मंत्री आवास गोमती नगर लखनऊ निवासी जनार्दन यादव  पिता  कामता, कु. आशवी पुत्री जनार्दन और ग्राम सिलौली थाना मौददाहा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश निवासी प्रेमनारायण कुशवाहा पिता गोरेलाल की मौत हो गई है। इस प्रकार से पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है। मृतकों के शवों को पीएम हाउस में रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पूरी व्यवस्था का जायजा लिया है।
घायल पांच यात्री ग्वालियर रेफर
जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि खजुराहो झांसी लोरलेन से टैक्सी क्रमांक यूपी 95 एटी 2421 महोबा रेल्वे स्टेशन से 13 यात्रियों को लेकर बागेश्वर धाम जा रही थी। मंगलवार की सुबह जैसे ही टैक्सी कदारी ग्राम के पास पहुंची तो सामने जा रहे ट्रक क्रमांक पीबी 13 बीबी 6479 के पीछे घुस गई और पांच यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दो यात्रियों की मौत हो गई और घायल 6 यात्री में अंशिका उर्फ पुत्री जनार्दन, अनुष्का पुत्री जनार्दन, संगीता पत्नी जनार्दन यादव तीनों निवासी मंत्री आवास गोमती नगर लखनऊ उ.प्र., मोनू श्रीवास्तव पिता रामसनेही निवासी शाहजहांपुर उ.प्र. एवं हरीश पुत्र विनोद यादव, रामसनेही पुुत्र राम यादव जिला बलरामपुर उ.प्र. के निवासी हैं। हालांकि पांच गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
मृतक के परिजनों और घायलों को कलेक्टर ने दी सहायता राशि
जानकारी के अनुसार खजुराहो झांसी फोरलेन पर ऑटो और ट्रक की दुर्घटना होने से 7 व्यक्तियों की दु:खद मृत्यु हुई है और 6 लोग घायल है। जिनका उपचार जिला अस्पताल छतरपुर में किया जा रहा है। जिसमें से पांच अति गंभीर घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है। सभी लोग उत्तर प्रदेश के निवासी है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना एवं डॉक्टर को बेहतर उपचार और निगरानी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैसवाल ने तत्काल रूप से सडक़ दुर्घटना में मृतकों के वारिसान को 15-15 हजार रूपए एवं घायलों को 7.5 हजार रूपए प्रति व्यक्ति नियमानुसार सहायता राशि स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर जिले के खजुराहो-झांसी हाईवे पर हुए सडक़ हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में उत्तरप्रदेश के सात लोगों की असामयिक मृत्यु और छह लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। गंभीर घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना की है।










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad