छतरपुर। बिजावर एसडीएम विजय द्विवेदी का एक आदेश पटवारियों की गले की फांस बन रहा है। पटवारियों में इस आदेश को लेकर रोष है। एसडीएम का आदेश चलेगा या पटवारी बगावत करेंगे यह तो आने वाले वक्त बताएगा लेकिन एसडीएम के आदेश से पटवारियों में विरोध के स्वर उभरने लगे हैं।एसडीएम ने पटवारियों को जारी किया फरमान
बिजावर एसडीएम ने पटवारियों को निर्देशित किया है कि वे हाईवे पर घूम रहे गौवंश को ग्राम पंचायतों में बनी गौशालाओं में पहुंचाएं ताकि सड़क हादसे रोके जा सकें। एसडीएम ने बात तो सही कही है लेकिन यह बात पटवारियों को हजम नहीं हो रही। सड़क पर आए दिन आवारा गौवंश के चपेट में आने से बड़े हादसे होते हैं इसलिए यदि गौवंश को व्यवस्थित कर दिया जाए तो लोगों की जान बच सकती है। एसडीएम विजय द्विवेदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इससे पटवारियों का काम प्रभावित नहीं होगा क्योंकि उन्हें लगातार किसी स्थान में बैठने के लिए नहीं कहा गया है। पटवारी किसानों से सीधे जुड़े रहते हैं इसलिए किसानों का सहयोग लेकर ग्राम पंचायतों में बनी गौशालाओं तक गौवंश भेज सकते हैं। वहीं बिजावर पटवारी संघ के अध्यक्ष प्रीतम का कहना है कि गौवंश को गौशालाओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी गौसेवकों की है वे अपना काम करेंगे कि गौवंश को गौशालाओं में ले जाएंगे। यदि इस तरह का आदेश उन्हें मिलेगा तो वे आंदोलन करेंगे।