विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

यू-ट्यूब से हथियार बनाना सीखा और खोल ली फैक्ट्री



अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक सहित 4 अपराधी गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ निर्माण सामग्री जब्त


छतरपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए अवैध हथियारों की तस्करी, खरीद-फरोख्त और निर्माण करने वाले अपराधियों को खोजकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देशों का पालन करते हुए नौगांव पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। नौगांव पुलिस ने न सिर्फ अवैध हथियार की फैक्ट्री पर छापामार कर निर्माण सामग्री जप्त की है बल्कि फैक्ट्री संचालक सहित हथियार खरीदने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। शनिवार को जिला मुख्यालय के पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की विस्तृत जानकारी मीडियाकर्मियों के साथ साझा करते हुए बताया कि हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का संचालन करने वाले मुख्य आरोपी ने यु-ट्यूब से हथियार बनाना सीखा था।
इस तरह हुई कार्रवाई की शुरुआत
मामले का खुलासा करते हुए एसपी अगम जैन ने बताया कि गत 11 जुलाई को नौगांव थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गर्रोली रोड पर एक व्यक्ति कट्टा लिए घूम रहा है। सूचना मिलते ही नौगांव एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतीश सिंह शिकरवार और गर्रोली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नेहा गुर्जर की टीम ने संबंधित स्थान पर दबिश देकर संदिग्ध को हिरासत में लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश सोनकिया उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 20 गर्रौली रोड नौगांव बताया। तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले, जिन्हें जब्त कर कमलेश के विरुद्ध नौगांव थाना में 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा कमलेश के विरुद्ध हत्या एवं अवैध शस्त्र सहित 3 अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
अपराधी की निशानदेही पर पकड़ा हथियार फैक्ट्री का संचालक
जब्त हथियार के संबंध में जब कमलेश से पूछताछ की गई तो उसने उक्त कट्टा-कारतूस ग्राम चन्द्रपुरा निवासी पूरन अहिरवार से खरीदना बताया। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने पूरन अहिरवार के खेत पर बने बाड़े की तलाशी ली तो पता चला कि पूरन अहिरवार द्वारा यहां हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। मौके पर पुलिस को 315 बोर के दो देशी कट्टे, एक देशी 6 राउण्डर हथियार, एक 315 की देशी अद्दी (कट्टा), एक अधबना देशी कट्टा, ड्रिल मशीन सहित हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न यंत्र और सामग्री मिली, जिसे जब्त करते हुए टीम ने पूरनलाल अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चन्द्रपुरा को गिरफ्तार किया। पूरनलाल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि करीब 5 वर्ष पूर्व उसने यू-ट्यूब की मदद से हथियार बनाना सीखा था और तभी से वह लगातार हथियार बनाकर मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में हथियार की सप्लाई कर रहा है। पूरनलाल अहिरवार ने पूछताछ में उन लोगों के नाम भी बताए, जिन्हें उसके द्वारा हथियार बेचे गए थे। पूरन ने बताया कि हाल ही में उसने कदीर खान उम्र 37 वर्ष निवासी नालापार नौगांव और आनंद ठाकुर निवासी चन्द्रपुरा को हथियार बेचे थे। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कदीर खान को 315 बोर के देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आनंद ठाकुर अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
विवेचना के दौरान पकड़ा गया शातिर अपराधी
उक्त विवेचना के दौरान एक और शातिर अपराधी नौगांव पुलिस के हाथ लगा है, जिसके विरुद्ध थाना में लगभग आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं। एसपी श्री जैन ने बताया कि विवेचना के दौरान पुलिस ने गर्रोली निवासी शिवप्रसाद यादव उम्र 48 वर्ष को पकड़ा है, जो 315 बोर का देशी कट्टा और दो कारतूस लिये दहशत फैलाने की नियत से घूम रहा था। शिवप्रसाद ने पूछताछ में उक्त कट्टा भरत यादव निवासी ग्राम अमा हाल निवासी हरपालपुर से खरीदना बताया। भरत यादव की तलाश अभी जारी है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी शिवप्रसाद के विरुद्ध बलवा, मारपीट सहित 6 अपराध पूर्व से दर्ज हैं।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |