विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

बिना जीएसटी के लगाए जा रहे है पंचायतों में बिल


बड़ामलहरा। जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सोरखी में जमकर फर्जी बिल लगाकर भुगतान किया जा रहा है। फर्जी बिल बना कर लाखों का भुगतान कराया गया जिस पर ना ही किसी प्रकार का जीएसटी है ना कि आयकर विभाग से कोई टिन नम्बर जारी है और लाखों रुपयों के बिल बना इंकमटैक्स की चोरी की जा रही है।
ग्राम पंचायत सोरखी में पांचवा राज्य वित्त आयोग के तहत सीसी सड़क का निर्माण किया गया जिसमें घटिया निर्माण कराया गया उसी के साथ साथ भुगतान के लिए फर्जी बिल लगाकर राशि को आहरण किया गया है।
वही अनुसूचित जाति सघन बस्ती योजना के तहत भी भारी गड़बड़ी करते हुए इसकी राशि को बंदरबाट किया गया। विधायक निधि की राशि को भी फर्जी निर्माण कार्य बता कर राशि को हड़प लिया गया है।

ग्राम पंचायत की वेबसाइट पंचायत दर्पण पर फर्जी बिल क्रमांक 773,774 सिध्दि विनायक ट्रेडर्स बड़ामलहरा के द्वारा बिल क्रमांक 773 जिसमे सटरिंग के नाम पर 33500 एवं रेत डस्ट के नाम पर 90000 कुल 123500 एक लाख तेईस हजार पांच सौ रुपया एवं बिल क्रमांक 774 सीमेंट 119000, गिट्टी 82500 कुल 206500 दो लाख छ: हजार पांच सौ रुपया का फर्जी बिल बनाया गया है।
मजे की बात तो यह है जब बड़ामलहरा में कोई शासकीय रेत खदान नही है और बाहर से कोई रेत नही मंगवाई जा रही है तो फिर सिद्धि विनायक ट्रेडर्स यह भारी मात्रा में रेत कहा से आ रही है किस नदी का सीना चीर कर यह रेत का भंडारण किया गया है वही सिद्धि विनायक ट्रेडर्स बड़ामलहरा के पास कोई गिट्टी का प्लांट नही है। ग्राम पंचायत सोरखी में सांसद निधि से करीब 25 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी लेकिन इस राशि का कहा उपयोग किया जा रहा है इसकी अभी तक कोई जानकारी नही लग रही है। 
साथ ही सूत्रों के माने तो यह राशि का बन्दरबांट करने में सरपंच राकेश सचिव राजेन्द्र यादव और रोजगार सचिव बल्दीन यादव जुगत में लगे हुए है। ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव एवं सहायक सचिव एक ही जाती है साथ एक दूसरे के सगे सम्बंधी है जिससे भृष्टाचार का कोई आंकलन नही हो पा रहा है। सचिव एवं सहायक सचिव को मीटिंग में लगाई गई थी फटकार। बीते दिनांक 03 जुलाई 2024 को जनपद पंचायत बड़ामलहरा के सभागार में जिला पंचायत सीईओ ने विभागीय मीटिंग के दौरान ग्राम पंचायत सोरखी सचिव एवं सहायक को इसी सभी कमियों को लेकर जमकर फटकार लगाई गई।
इनका कहना है
आपके द्वारा अवगत कराया गया है में दिखवाता हूँ फर्जी बिलों का मामला मेरे संज्ञान में है सोरखी पंचायत में चल रहा है इन सभी निर्माण कार्यो की जांच कराकर बरिष्ठ अधिकारियों के लिए अवगत कराया जाएगा।
एसके मिश्रा, सीईओ जनपद पंचायत, बड़ामलहरा

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |