विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

भाजपा पार्षद पर रेप का केस दर्ज: पीड़िता ने कहा- कोरोना के समय हुई थी पहचान

 



पार्षद ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया रेप, पीड़िता ने कहा- कोरोना के समय हुई थी पहचान, बाद में दी धमकी, संबंध के बारे में किसी को बताया तो गला दबाकर मार दूंगा, मेरे बारे में तू जानती नहीं मैंने पहले भी किया है मर्डर

इंदौर।भाजपा पार्षद के खिलाफ महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पार्षद ने मदद के बहाने पहले परिचित के घर फिर होटल में रेप किया। उसे चुप रहने के लिए धमकी भी दी। द्वारकापुरी पुलिस ने 32 साल की महिला की शिकायत पर आरोपी वार्ड नंबर-82 के भाजपा पार्षद शानू शर्मा उर्फ नितिन के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि भाजपा पार्षद शानू शर्मा उर्फ नितिन कई भाजपा विधायकों का खास है। वह विवादित जमीन के विवाद भी निपटाता है। अब पुलिस आरोपी भाजपा पार्षद की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पीड़िता ने बताया कि 2020 में कोरोना के दौरान उसकी पहचान पार्षद शानू शर्मा उर्फ नितिन से हुई थी। पिछले साल रुपयों को लेकर परेशानी होने पर पार्षद शर्मा से मिलने गई थी, तब शर्मा ने मुझे रुपयों की परेशानी पूरी तरह से खत्म करने और सरकारी नौकरी दिलाने के वादे का कहकर शारीरिक संबंध बनाने को कहा।

पुलिस को बताई यह कहानी-

मुझे एचडीएफसी बैंक का लोन चुकाना था। यह बात पार्षद शानू शर्मा को बताई। उसने मदद के लिए 1 लाख रुपए नकद दिए। बाद में मेरे प्रेमी से रिश्ता खत्म करने का दबाव बनाया। मैंने मना किया तो रुपए वापस मांगने लगा। मैंने 50 हजार रुपए लौटा दिए। मेरे पास देने के लिए बाकी 50 हजार रुपए नहीं थे। इस बारे में बात करने के लिए पार्षद शानू शर्मा ने मुझे मिलने के लिए विदुर नगर बुलाया। पीड़िता ने बताया कि उसे उस मकान की जानकारी है, लेकिन नंबर नहीं मालूम। वहां पार्षद शानू शर्मा ने रुपए वापस नहीं करने पर संबंध बनाने के लिए कहा और 10 मई 2023 को पहली बार संबंध बनाए। इसके बाद पीड़िता ने बाकी रुपए लौटाने के लिए शानू शर्मा के द्वारकापुरी थाने के पास वाले कार्यालय पर नौकरी की। दफ्तर में भी शानू शर्मा ने कई बार संबंध बनाए।

जनवरी 2024 में विजय नगर क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर के पास होटल में बुलाया और यहां भी फिर संबंध बनाए। इसके बाद मार्च में नौकरी से बाहर कर दिया, तभी से पार्षद शानू उर्फ नितिन शर्मा से बात बंद थी। इसके बाद एक बार खुद ही शानू से कहीं नौकरी लगवाने के लिए कहा। इस पर शानू ने जोन-14 में एक एनजीओ में नौकरी लगवा दी। मैंने वह नौकरी छोड़ दी। इसके बाद 16 अप्रैल 2024 को शानू ने ऑफिस बुलाकर मेरे साथ संबंध बनाए। उसके बड़े भाई के लड़के ने एक दिन मुझे बताया कि चाचा के बहुत-सी युवतियों से संबंध हैं। इसे लेकर पार्षद शानू शर्मा से बात की तो मुझे ब्लॉक कर दिया। मुझे बोला तेरा किस-किस के साथ संबंध है, मुझे सब पता है।

तेरे पीछे मेरी जिंदगी खराब हो जाएगी और फिर मुझे ऑफिस में बुलाकर धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो तेरा गला दबाकर तुझे मार दूंगा। मेरे बारे में तू जानती नहीं, मैंने पहले भी मर्डर किया हुआ है। मैं इन बातों से डर कर दूसरी जगह रहने चली गई। आज मेरे प्रेमी के अंकल के घर गई, तो मुझे पता चला कि मेरे प्रेमी ने प्रेम विवाह कर लिया। जब प्रेमी से मिली तो उसने कहा कि जिसके लिए तूने मुझे छोड़ा था, उसके ही पास जा। परेशान होकर पीड़िता छोटी बहन के पास गई। उसे पूरी मामले की जानकारी दी। इसके बाद द्वारकापुरी थाने आकर पार्षद शानू शर्मा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मंगलवार रात बयान के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस को अब इस रेप के मामले मे पीड़िता द्वारा बताए गए बयान के आधार पर भाजपा पार्षद शानू शर्मा उर्फ नितिन ने पहले भी एक मर्डर किया है इसका भी खुलासा करना चाहिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पार्षद शानू शर्मा के खिलाफ भादंवि की धारा 483/2024 तथा 376,376(2)(n), 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |