जानकारी के अनुसार मुख्याालय से सटे ग्राम खौंप में शासकीय प्राथमिक स्कूल में पढऩे वाला कक्षा 3वीं का छात्र रमन रैकवार पुत्र मकुंदी रैकवार जब स्कूल में लंच के दौरान खेल रहा था तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षक बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल लाए साथ ही बच्चे के परिजनों को भी इसकी सूचना दी। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
इसी तरह महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घेरापुरवा में एक 35 वर्षीय युवक लखन कुशवाहा पुत्र उदेता कुशवाहा खेत में किसानी का कार्य कर रहा था तभी बारिश होने लगी जिससे खेत में कार्य कर रहे लखन सहित अन्य लोग खेत पर बनी झोपड़ी में बैठ गए। तभी वहीं आसपास आकाशीय बिजली गिरी जिससे झोपड़ी में बैठा लखन बेहोश हो गया। इसके बाद परिजन उसे पहले मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।