नौगांव थानांतर्गत गर्रौली चौकी क्षेत्र के बंछौरा गांव का मामला....
मायके पक्ष का आरोप जब दाएं हाथ से ही लिखती है तो दांए हाथ में ही कैसे लिखा सुसाइड नोट, इन्हीं लोगों ने मार के टांगा है।
नौगांव।नौगांव थानांतर्गत गर्रौली चौकी क्षेत्र के बंछौरा गांव में बुधवार की शाम के समय चार माह पहले विवाहित महिला के द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है, महिला के हाथ में सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें महिला के द्वारा अपनी मर्जी से खुदखुशी करने की बात लिखी है, इसी सुसाइड नोट को लेकर मायके पक्ष के लोग सवाल उठा रहे हैं, मायके पक्ष का आरोप है कि जब हमारी बहन दांए हाथ से लिखती है तो फिर दांए हाथ से दांए हाथ की हथेली पर ही सुसाइड नोट कैसे लिख सकती है, यह सब फर्जी है ससुराल वालों ने ही इसे मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर सिविल अपस्ताल लाया गया गया। पुलिस पूरी मामले की जांच एवं पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
जानकारी के मुताबिक पहाडगांव निवासी विनोद प्रजापति की 22 वर्षीय बहन राजकुमारी प्रजापति की चार माह पहले 06 मार्च 2024 को बंछौरा गांव के अजय प्रजापति के साथ विवाह हुआ था, विवाह में सेल्फ स्टार्ट बाइक न देने के कारण बाद में सेल्फ स्टार्ट बाइक सहित अन्य लेनदेन को लेकर विवाद चलता रहा। जिसके चलते बुधवार की शाम के समय नवविवाहिता राजकुमारी प्रजापति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची नौगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। जिसके बाद बहन की मौत की सूचना मिलने पर मायके पक्ष से भाई विनोद प्रजापति अन्य लोगों के साथ बंछौरा गांव घटनास्थल पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस एवं मायके पक्ष के लोगों की मदद से मृतिका के शव को फांसी के फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल लाया गया। रात हो जाने के कारण बुधवार को मृतिका का पीएम नहीं हो सका। जिसमें चलते अब आज गुरुवार की रात मृतिका का पीएम किया जाएगा।
मायके पक्ष के लोगों ने लगाए मारकर टांगने के आरोप
मृतिका के भाई विनोद प्रजापति ने ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा उनकी बहन राजकुमारी प्रजापति को प्रताड़ित करने और उसके बाद मारकर फांसी के फंदे पर लटकाने के आरोप लगाए हैं, भाई विनोद राजपूत ने आरोप लगाया कि विवाह के समय तय अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के दौरान सेल्फ स्टार्ट बाइक की मांग को लेकर विवाद किया था, जिसके बाद सेल्फ स्टार्ट गाड़ी दी तब जाकर विवाद शांत हुआ, इसके बाद शादी के सिर्फ चार महीने ही हुए हैं लेकिन इसके बाद इन चार महीनों में दहेज एवं घर के छोटे छोटे कामों को लेकर सास से लेकर देवर और पति तक ने कई बार मारपीट कर प्रताड़ित किया, इसके बाद आज इन्हीं सब लोगों ने मिलकर मेरी बहन को मारा और मारने के बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया, और उसके बाद उसके हत्या के मामले को आत्महत्या में बदलने की साजिश रच रहे हैं।
नवविवाहिता ने सुसाइड नोट में लिखा...
किसी को कुछ मत कहना, आई लव यू जान, हम आपको बहुत प्यार करते...हम अपने ही कारण से मर रहे हैं।
मायके पक्ष का आरोप जब दाएं हाथ से ही लिखती है तो दांए हाथ में ही कैसे लिखा सुसाइड नोट, इन्हीं लोगों ने मार के टांगा है।
मृतिका के भाई विनोद ने पति अजय सहित, सास, ससुर, नन्द, देवर सहित पूरे परिवार के द्वारा मारकर टांगने के आरोप लगाते हुए बताया कि बहन राजकुमारी राजपूत के हाथ में सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसके दाएं हाथ में सुसाइड नोट लिखा है, जबकि मेरी बहन दाएं हाथ से लिखती है, तो फिर वह अपने दाएं हाथ से दाएं हाथ की हथेली पर ही अपना सुसाइड नोट कैसे लिख सकती है, यह सब ससुराल पक्ष की साजिश है जिसमें हत्या करने के बाद मामले को आत्महत्या में बदलने की कोशिश की जा रही है।
इनका कहना है।
सूचना मिली है, शव को अस्पताल लाया गया है, हत्या है या आत्महत्या पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई होगी।
- सतीश सिंह, नगर निरीक्षक,
पुलिस थाना, नौगांव