अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर मे घुसकर लाखो रुपयो की चोरी की वारदात को दिया अंजाम,थाना अलीपुरा क्षेत्र के चुरवारी गांव का मामला,पुलिस मामले की जांच में जुटी
छतरपुर।विगत कुछ दिनों पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने हरपालपुर और अलीपुरा की 5 चोरियो का खुलासा किया था इसके बाद एक बार फिर अलीपुरा थाना क्षेत्र के चुरवारी गांव में एक रिटायर्ड एएसआई के घर पर अज्ञात चोरों ने घुसकर सोने चांदी के जेवरात सहित लाखो रुपये की नगदी लेकर भाग निकले।
चोरी की वारदात की घटनाएं थम नही रही हैअलीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चुरवारी गांव में एक मकान पर अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर लाखो रुपयो की वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गये घटना की सूचना के बाद पहुची अलीपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक-
शनिवार की सुबह चुरवारी गांव में करीब 2 बजे के लगभग अज्ञात चोर शराब दुकान के बगल से चढ़कर छत से घर मे घुसे जब बिजली गुम होंने का फायदा उठा कर प्रवेश हुए।चोरो ने उनके बन्द कमरे का दरवाजा खोलकर घर के दो कमरों में मौजूद अलमारी,और पलंग के सेफ को खोलकर सभी समान को बाहर निकाला सोने चांदी का कीमती सामान सहित नगदी लेकर भाग निकले जब परिवार ने घर का दरवाजा खुला देखा तो घर का समान बिखरा पड़ा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मामले की जांच में जुटी।
रिटायर्ड एएसआई मोहन सिंह निवासी चुरवारी ने बताया है कि रात में बिजली न होने के कारण छत पर आराम कर रहा था अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है जिसमे मेरी पत्नी नीचे कमरे में सो रही थी
जिसमे मेरा कीमती सामान सोने की 4अंगूठी 12 ग्राम,सोने जी 2 जंजीर 22 ग्राम,सोने की झुमकी 1 जोड़ी 6 ग्राम,4 चांदी चूड़ी 50 ग्राम,पायल 4 जोड़ी 500 किलो ग्राम,साथ ही बहु के जेवर और
इसके बाद अलग से घर मे रखी नगदी 3 लाख 50 हजार रुपये
डॉग स्क्वायड टीम ने किया निरीक्षण-
घटना स्थल का मौका मुआयना करने पहुची डॉग स्क्वायड टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी है खोजी डॉग के सहारे चोर को तलाशने का प्रयास किया गया लेकिन कोई अभी तक सफलता हाथ नही लगी है ।
बता दे चोरी घटनाएं से लोग परेशान है ।
इनका कहना है-
पुलिस को चोरी की घटना की सूचना मिली थी मौके पर जाकर मौका मुआयना भी कर दिया डॉग स्क्वायड टीम भी पहुची अब जांच शुरू कर दी जल्द अज्ञात चोरों को खोजकर पकड़ा जाएगा।
डी. डी शाक्य,थाना प्रभारी निरीक्षक, अलीपुरा