विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

नगर परिषद खजुराहो और पांच सितारा होटल का रहा विशेष सहयोग

 


खजुराहो के ऐतिहासिक चंदेलकालीन तालाब में किया गया स्वच्छता कार्य

छतरपुर। अध्यात्म एवं पर्यटन की नगरी खजुराहो के ऐतिहासिक चंदेलकालीन तालाब में एक प्रेम सागर को स्वच्छ करने का कार्य प्रारंभ किया गया। काली माता मंदिर  और तालाब के घाट को से इस पुनीत कार्य को शुरू किया गया। आज मुख्य सहयोग नगर परिषद सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, पांच सितारा होटल द ललित के जीएम तिवारी एवं राजेंद्र सिंह बघेल,ब्रह्माकुमारी बहिनें, आधार संस्था की सपना शुक्ला, समाजसेवी अलखराम दुबे, सायना होटल से चाली राजा का विशेष योगदान रहा। आपको बता दें कि स्वच्छता अभियान खजुराहो के चंदेलकालीन तालाबों को स्वच्छ करने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान को खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के आवाहन पर और कलेक्टर संदीप जीआर और एसपी अगम जैन के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। जिसमें एसडीएम एसडीओपी सहित स्थानीय प्रशासन का विशेष सहयोग रहता है। आज की पर्यावरण कार्यशाला में दद्दाजी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के अध्यक्ष पंडित सुधीर शर्मा, होटल एसोसिएशन संरक्षक अविनाश तिवारी, ग्रीन आर्मी संयोजक देवेन्द्र चतुर्वेदी, दिगंबर अतिक्षय क्षेत्र से योगेश जैन, सीनियर एडवोकेट आरके उपाध्याय, नीरज शर्मा, परिवर्तन एनजीओ से राकेश रजोरिया, नीरज अवस्थी, ओशो सन्यासी संदीप सोनी, बुंदेलखंड कोऑपरेटिव बैंक से विजय रजक, वीरू सिगोट, स्कूली बच्चे खुशीराजे परमार, जया रजक, प्राची रजक, राज परमार, लड्डू रैकवार, जय रजक, हिमांशु शिवहरे, यह कार्य सुबह 5:30 से 9 तक संचालित रहता है। इसके पश्चात सभी स्वयंसेवक भगवान मतंगेश्वर के दर्शन कर अपने-अपने घरों को प्रस्थान करते हैं।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |