महाराजपुर। इन दिनों नगर में जल संकट गहराया हुआ है, जिसका मुख्य कारण नगर पालिका की लापरवाही बताई जा रही है। दरअसल नगर पालिका द्वारा नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन के माध्यम से जल सप्लाई तो की जा रही है लेकिन नलों से आ रहा पानी गंदा होने के कारण लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि नलों में आने वाले पानी का यदि इस्तेमाल किया जाएगा तो बीमार होना तय है।नगर पालिका के पास नहीं समस्या से निपटने का पुख्ता इंतजाम
नगर के चुनमुन अरजरिया, शैलू भार्गव, विक्की दुबे, नितेश दुबे, नीरज चौरसिया, डॉन चौरसिया, दीपू चौरसिया, दिनेश चौरसिया, प्रतीक चौरसिया, राजीव चौरसिया, राजकुमार चौरसिया आदि का कहना है कि नगर के सभी 15 वार्डों में जल संकट गहराया हुआ है लेकिन नगर पालिका सीएमओ विवेक नारायण मिश्रा के पास इससे निपटने की कोई तैयारी नहीं है। उक्त लोगों का कहना है कि हर वर्ष इस तरह की समस्या सामने आने के बावजूद नगर पालिका द्वारा पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं, जबकि जल संकट का निवारण करने के नाम पर लाखों के बजट को ठिकाने लगाया जाता है। अभी हाल ही में एक जेसीबी मशीन को तालाब खुदाई के लिए भेजा गया था, जहां उसकी सिर्फ फोटो खीची गई। जैसे ही मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे वैसे ही नगर पालिका के इंजीनियर महेश असाटी मशीन लेकर वहां से निकल गए। परेशान लोगों ने जिला प्रशासन से उनकी समस्या का निदान कराने की मांग की है।