कलेक्टर के आदेश पर तहसील कार्यालय में एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
लवकुशनगर। छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में राजस्व प्रकरणों का समय से निराकरण और आदेश का अमल त्वरित कराने के दिए निर्देश गुरुवार को नगर एसडीएम देवेंद्र चौधरी ने तहसील कार्यालय लवकुश नगर का औचक निरीक्षण किया। साथ ही राजस्व प्रकरणों की जांच की। एसडीएम देवेंद्र चौधरी ने रेवेन्यू केस के समय से निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आवेदकों को राजस्व कार्यों के लिए परेशान न होना पड़े। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए की नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और नक्शा सुधार कार्य के निराकरण समय से किया जाए। कलेक्टर ने आदेशों के तत्काल अमल कराने के निर्देश दिए। एसडीएम देवेंद्र चौधरी ने पुराने लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आवेदकों को कोई रिकॉर्ड चाहिए हो तो बार-बार तहसील आने की आवश्यकता ना पड़े लैंड रिकॉर्ड्स का भी डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है।मौजूद रहे एसडीएम देवेंद्र चौधरी, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुप्रिया बागरी, स्टैनो यादवेंद्र सिंह धाकड़।