नशीली सामग्री कोडीन फास्फेट ट्राई प्रोलीडीन हाइड्रोक्लोराइड सीरप की 20 सीसी तथा आरनाइट-10 की 50 नग टैबलेट जप्त।
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा नशाखोरों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया है एवं समस्त थाना प्रभारी को सार्वजनिक स्थानों में नशा करने वाले नशाखोरों, उपद्रवी, क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। रवीवार की रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान नारायणपुरा रोड महाराजन गार्डन के पास एक संदेही द्वारा नशीली सामग्री बेचने की सूचना प्राप्त हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम नारायणपुर रोड महाराजन गार्डन के पास पहुंची। संदेही भूपेंद्र राय जो अपने घर के सामने पीली थैली लिए खड़ा था, से पूछताछ की गई एवं तलाशी में संदेही के पास से दवा के सीरप कोडीन फास्फेट ट्राई प्रोलीडीन हाइड्रोक्लोराइड सीरप की 20 सीसी व आरनाइट 10 के 50 नग टैबलेट मिले। प्रमाणित दस्तावेज में संबंधी जानकारी मांगी गई जो नहीं होना बताया। साक्ष्यों के अनुसार उक्त दवा नशे के रूप में उपयोग में लाने हेतु बेची जानी थी।
उक्त नशे के रूप में उपयोग में लाने हेतु 20 कोडिंग फास्फेट एक्स ट्राई पलीडीन हाइड्रोक्लोराइड सीरप व आरनाइट-10 की 50 नग टैबलेट समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य दंडनीय पाए जाने से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना कोतवाली में अपराध धारा स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम तथा मध्य प्रदेश ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त भूपेंद्र राय एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार एवं मारपीट जैसे तीन अपराध दर्ज हैं। उक्त अभियुक्त भूपेंद्र राय को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है। नशे के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उपनिरीक्षक टोप्पो,उप निरीक्षक एनके सोलंकी,प्रधान आरक्षक अजय गुप्ता, राजेश अहिरवार राजेश पाठक, आरक्षक भूपेंद्र, कपिल घोष, अभिषेक सिंह, उमेश अग्निहोत्री, सौरभ तिवारी की मुख्य भूमिका रही।