छतरपुर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कुछ दिनों पहले महोबा रोड पर श्री हनुमान मंदिर के सामने खुल रहे रहे शराब ठेके को लेकर आवेदन दिया छतरपुर जिला कलेक्टर संदीप जीआर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए ओर जाँच में जो पाया वह नियम विरोध था।आबकारी विभाग ने शराब ठेके को वहां से तुरंत हटाने के आदेश किये एवं कार्यवाही के निर्देश दिए।वही छतरपुर जिला संयोजक सूरज बुंदेला ने बताया कि वह शराब ठेका मंदिर के ठीक सामने खुल रहा था। जैसे ही बजरंग दल को यह बात पता चली तुरंत ही आवेदन दिया एवं कठोर कार्रवाई और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी।