
छतरपुर। शनिवार को छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में साईबर फ्रॉड का एक अनूठा मामला सामने आया। संजू अहिरवार नामक एक व्यक्ति ने कियोस्क संचालकों को बैंक राशि को नगद राशि में तब्दील करने के नाम पर ठग लिया। युवक के द्वारा लगभग तीन दुकानदारों से एक लाख 80 हजार रूपए की ठगी की गई। दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए आरोपी युवक को पकड़कर सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंपा है।
क्या है मामला-
सटई रोड और पन्ना नाका क्षेत्र में रहने वाले एमपी ऑनलाइन संचालक सुखदेव अहिरवार ने बताया कि वे एलएस कम्प्यूटर नाम से एमपी ऑनलाइन और कियोस्क का काम करते हैं। 8 मई को संजू अहिरवार ने एक खाते से उनके खाते में 50 हजार रूपए की राशि डलवाई और हमारा कमीशन देकर हमसे 50 हजार रूपए की राशि ले ली। अगले दिन इस राशि पर बैंक के द्वारा होल्ड लगा दिया गया। इसी तरह का काण्ड एमपी ऑनलाइन संचालक राजा कुमार पाल के साथ हुआ और इसी तरह कियोस्क संचालक अमित साहू को भी 30 अप्रैल के दिन शिकार बनाया गया। तीनों दुकानदारों से लगभग एक लाख 80 हजार रूपए की ठगी की गई और फिर इन खातों में बैंक से होल्ड लगवा दिया गया। दुकानदारों ने बताया कि जिन खातों से राशि आयी थी उन खातों के असली संचालकों ने हमारे साथ गाली-गलौच भी की। हमें संदेह है कि हमारे खाते में किन्हीं निर्दोष लोगों से राशि डलवाकर फ्रॉड किया गया। शनिवार को एक बार फिर यह युवक कुछ राशि डलवाने के लिए एक दुकानदार के पास पहुंचा तो सभी दुकानदारों ने मिलकर उसे दबोच लिया। इसके बाद उसे थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।