छतरपुर। सिविल लाइन थाना अंतर्गत सागर रोड में एक टाइल्स की दुकान के पिछले हिस्से में अवैध रूप से चल रहे गुटखा व्यवसाय पर प्रशासन ने छापामार कार्यवाही की। यहां से पल लिए गए हैं जिनकी जांच होगी। वहीं जीएसटी सहित अन्य विभागों को भी बुलाकर जांच करवाई जा रही है। जिले में कार्रवाई के बाद भी संचालित हो रहीं अवैध गुटखा फैक्ट्रियों के तार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से जुड़े रहते है। लेकिन जब कलेक्टर को इसकी जानकारी लगती है तो फूड विभाग के अधिकारियों को पता भी नहीं चलता और कार्रवाई करने के लिए एसडीएम, तहसीलदार फूड के अधिकारियों को बगैर लुकेशन बताए कार्रवाई के लिए पहुंच जाते है। तब कहीं जाकर फूड विभाग को कार्रवाई करना पड़ती है।
छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि सागर रोड में अग्रवाल मार्बल्स के यहां छापामार कार्यवाही की गई है। अवैध रूप से सुगंधित सुपारी गुटखा, तंबाकू आदि बनाने का काम चल रहा था। मौके पर पहुंचकर से पल लिए गए हैं। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि जीएसटी विभाग सहित अन्य विभागों को भी जांच करने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि मारबल की दुकान की आड़ में अवैध रूप से सुगंधित सुपारी एवं तंबाकू की पैकिंग की जाती रही है। राठ के रहने वाले राजू गुप्ता द्वारा यह फैक्ट्री संचालित किए जाने की जानकारी बतायी जा रही है। एसडीएम ने बताया कि जो दस्तावेज दिखाए गए हैं वे पर्याप्त नहीं है इसलिए बारीकी से जांच की जा रही है।
ब्रेकिंग न्यूज़