चोरी से डिवाइस के माध्यम से डाटा कलेक्ट कर पैसे के लिए कर रहा था ब्लैकमेल
आरोपी परवेज खान पर वर्ष 2021 में अवैध हथियार एवं हत्या का प्रयास के अपराध पूर्व से दर्ज
छतरपुर।दिनांक 23 मई 2024 की शाम 5 बजे एक महिला फरियादिया द्वारा पति के दोस्त परवेज खान द्वारा उनके निज निवास स्थान में कैमरा डिवाइस लगाकर निजी डेटा संग्रह कर पैसे मांगने हेतु ब्लैकमेलिंग व जान से मारने की धमकी संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय दंड विधान की धारा 341 386 एवं 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने आरोपी की अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं पुलिस टीम द्वारा 6 घंटे के अंदर आरोपी परवेज खान के संबंधित स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
निजता का हनन कर डाटा संग्रहित कर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त परवेज खान उम्र 38 साल निवासी बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
आरोपी परवेज खान पर वर्ष 2021 में अवैध हथियार एवं हत्या का प्रयास संबंधी अपराध पूर्व से दर्ज हैं।प्रकरण की विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, उपनिरीक्षक आरएस चौधरी, उप निरीक्षक मीना खरे, सहायक उप निरीक्षक गिरजेश राजा, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा, राजेश अहिरवार, राजेश पाठक एवं आरक्षक विकास खरे, कपेंद्र सिंह, सौरभ तिवारी एवं उमेश की भूमिका रही।