किसानों पर टूटा प्राकृतिक कहर... पीड़ित किसानों कि फसलों का जायजा लेने पहुंचे विधायक,कहां पीड़ित किसानों कि हर सम्भव मदद कि जायगी
प्रथ्वीपुर।
बीते दिनों मौसम में अचानक बदलाव होने से किसानों कि चिंताए बड गई है।
टीकमगढ़ जिले के साथ निबाड़ी जिले के कई गांवों में तेज हवाओं के साथ हुई
बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों में काफी नुकसान हुआ।
कुदरत
के कहर से सबसे अधिक क्षति अनाज को हुई है। बताया जा रहा है कि इसके कारण
लाखों का नुकसान हुआ है जिले के कई इलाके में हुई जबरदस्त ओलावृष्टि ने
किसानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। स्थानीय किसानों का मानना है कि कुदरत
के कहर से अनाज की फसल को 50 प्रतिशत नुकसान पहुंचा है। शनिवार को
क्षेत्रीय विधायक नितेंद्र सिंह राठौर किसानों कि फसलों का जायजा लेने
पहुंचे और किसानों कि फसलों कि दुर्दशा देख तुरंत प्रशासन को अवगत कराया और
किसानों कि हर सम्भव मदद किए जाने कि बात कही।