छतरपुर।
दहेज लोभियों की प्रताडऩा के कारण एक महिला की मौत हो गई। जीवित रहते हुए
महिला ने थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई अब पीडि़त महिला
की मृत्यु के बाद उसके परिजन न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहे हैं।
इसके बावजूद भी दहेज लोभियों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
बिजावर
के रहने वाले सलमान खान ने बताया कि उसकी बहन गुलनाज पिता मेमान की वर्ष
2022 में अचनार निवासी जाहिर खान पुत्र जाबिद खान के साथ शादी हुई थी। शादी
के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे। जब दहेज की मांग
पूरी नहीं हुई तो गुलनाज के साथ मारपीट कर उसे मायके छोड़ दिया गया। इसकी
शिकायत 02 अक्टूबर 2024 को खजुराहो थाने में की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा
कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद ससुरालजनों के द्वारा 2 लाख रुपये व
सोने की जंजीर की मांग की गई। मांग पूरी नहीं करने पर बहिन के साथ मारपीट
की गई साथ ही उसे खाना देना बंद कर दिया जिससे मेरी बहिन की हालत और खराब
हो गई। पीडि़त महिला के भाई ने बताया कि 04 मार्च 24 को मेरी बहन की मौत
हो गई जिसकी शिकायत एसपी ऑफिस में की गई लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं
हुई। उसने बताया कि जीवित रहते मेरी बहिन न्याय के लिए थाने के चक्कर काटती
रही और अब परिजन न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहे है इसके बावजूद भी
दहेज लोभियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। बिजावर थाने में शिकायत करने पर
महिला थाने जाने के लिया कहा जाता है और महिला थाने में शिकायत करने पर
खजुराहो थाने जाने के लिए कहा जाता है सभी जगह घूमने के बाद भी दहेज
लोभियों पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई। पीडि़त भाई ने एसपी को ज्ञापन देकर न्याय
की गुहार लगाते हुए दहेज लोभियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।
दहेज लोभियों ने ले ली महिला की जान, नहीं हुई एफआईआर दर्ज
March 11, 2024