विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

शांति पूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये पुलिस विभाग ने की बॉडर मीटिंग

 


नौगांव। जिले का नौगांव थाना क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जो चारों ओर से महोबा जिला एंव झांसी जिला से सीमा लगी हुई।आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर यूपी एमपी के सीओ, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों के संयुक्त मीटिंग का आयोजन रविवार को शाम को नौगांव सर्किट हाउस में की गयी क्योकि आने वाले समय में 16 अप्रैल को छतरपुर जिले में मतदान होना है और 20 मई में जिले की लगी सीमा में झंासी और महोबा जिले की सीमाओ के गांव मेंं मतदान  होना है। जिसके चलते संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया गया। शंाति पूर्ण मतदान कैसे संभव हो इसके लिये दोनेा बॉडर के अधिकारियेंा ने विचार विमर्श किया। संबंधित थानों में ऐसे अपराधी जो एमपी में अपराध कर यूपी में छिप जाते है या यूपी में अपराध कर एमपी में छिप जाते है ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया। इसके साथ साथ आचार संहिता लगते ही बॉडर पर अपनी अपनी सीमाओ पर चैकिंग अभियान के साथ साथ बॉडर पर दोनो राज्यों की पुलिस वैरियल के साथ साथ कैमरा आदि की व्यवस्था कर जिससे आने जाने वाले हर व्यक्ति की जानकारी पुलिस तक रहे। नौगांव एसडीएम विशा माधवानी , एसडीओपी चंचलेश मरकाम, थाना प्रभारी सतीश सिंह, सीओ कुलपहाड़ , एसओ श्रीनगर , एसओ अजनर, एसो महोबकंठ के अलावा नौगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी प्रभारी के अलावा हरपालपुर, गढ़ीमलहा,अलीपुरा के प्रभारी मौजूद रहे।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |