छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिड़पा के एक किसान ने अपने ही भाई से करीब 12 वर्ष पहले कुछ जमीन खरीदी थी, जिसे अब उसका भाई वापिस मांग रहा है। जमीन वापिस न लौटाने पर विक्रेता भाई के द्वारा जमीन खरीदने वाले अपने ही भाई और भतीजे को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की शिकायत पीडि़त भाई ने एसपी से की है।बेटे को जान से मारने की दी धमकी, एसपी से हुई शिकायत
पिड़पा निवासी सोनी पुत्र लक्ष्मण रैकवार ने बताया कि करीब 12 वर्ष पहले 1 लाख 88 हजार रुपए में उसने अपने भाई मन्टी लाल से जमीन खरीदी थी, जिसे अब मन्टी लाल के द्वारा वापिस मांगा जा रहा है। सोनी के मुताबिक जब उसने भाई को जमीन वापिस नहीं की तो उसके द्वारा मारपीट करने और उसके इकलौते बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिससे सोनी रैकवार और उसका परिवार दहशत में है। एसपी को आवेदन देकर सोनी रैकवार ने कार्यवाही की मांग की है।