दस्तावेज फेके, होमगार्ड के साथ की बदसलूकी, कहा- मैं किसी से नहीं डरता
छतरपुर। अपनी विवादास्पद कार्यशैली के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अरुणेन्द्र शुक्ला एक बार फिर चर्चाओं में है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि वे किसी से नहीं डरते, चाहे वा कलेक्टर ही क्यों न हो। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी डॉ. शुक्ला के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें वे मरीजों के साथ अभद्रता करते दिखे थे। एक वीडियो में तो उनके द्वारा एक महिला के साथ मारपीट तक की गई थी।
डॉ. अरुणेन्द्र शुक्ला को जो नया वीडियो सामने आया है वह विगत 12 फरवरी का है। बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए नीलेश दीक्षित नाम के एक अतिथि शिक्षक को बारीगढ़ अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उसका सीटी स्कैन और एक्स-रे होना था। घायल नीलेश जुझारनगर थाना में पदस्थ होमगार्ड का परिचित था जिसके चलते होमगार्ड ने डॉ. अरुणेन्द्र शुक्ला से उसकी सिफारिश कर दी। इसी सिफारिश को लेकर डॉ. शुक्ला का पारा चढ़ गया और उन्होंने होमगार्ड सहित घायल नीलेश के साथ अभद्रता शुरु कर दी। इस दौरान डॉ. शुक्ला ने कहा कि वे किसी से डरते नहीं हैं, चाहे कलेक्टर ही क्यों न हो। इतना ही नहीं उन्होंने गुस्से में आकर मरीज के दस्तावेज भी फेक दिए और होमगार्ड के साथ जमकर बदसलूकी की। उक्त पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।