(दीपक भुर्जी)
छतरपुर/लवकुशनगर।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम अक्टोन्हा से बजौरा होते हुए ग्राम प्रतापपुरा तक बन रही सड़क में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।नई बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता ऐसी है कि हाथों से कुरेदने पर उखड़ने लगती है ग्रामीणों द्वारा नई सड़क का हाथ से कुरेदने का वीडियो भी बना कर मीडिया तक पहुँचाया जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि करोडों रूपये की लागत से बनायीं जा रही डामरयुक्त सड़क में ठेकेदार द्वारा कितना भ्रस्टाचार किया जा रहा है और किस प्रकार शासकीय राशि का उपयोग गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कर राशि राशि को ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण अनंता कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है सड़क निर्माण के शुरू होते ही ग्रामीणों द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण के आरोप लगाए गए थे लेकिन प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते घटिया सड़क निर्माण का कार्य लगातार चलता रहा और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नही की गयी जिससे ठेकेदार के हौसले और बुलंद होते गए और जब सड़क पर डामर की पर्त डाली जा रही है तो स्थिति यह है कि ग्रामीणों द्वारा सड़क की मजबूती दिखाने और ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में किये जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने ग्रामीण सड़क पर उतर आये और अपने हाथों के हलके से इशारे से ही सड़क की परत की परत निकलने लगी।
इनका कहना है-
कल ही संबंधित अधिकारी को भेज कर इसकी जांच करवाई जायेगी
(संदीप जी आर कलेक्टर छतरपुर)