छतरपुर।
ओरछा रोड थाना क्षेत्र में बीते रोज दोपहर के वक्त एक पिकअप अनियंत्रित
होकर खाई में गिर जाने के कारण चालक की मौत हो गई। बताया गया है कि सड़क पर
अचानक से कोई जानवर पिकअप के सामने आ गया था, जिसे बचाते हुए वाहन
अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटना के बाद चालक को जिला अस्पताल लाया
गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक इम्तियाज पुत्र
नसीर खान उम्र 45 वर्ष निवासी महोबा उत्तरप्रदेश के परिजन अतीक खान ने
बताया कि बीते रोज दोपहर में इम्तियाज अपने पिकअप वाहन से छतरपुर जिले के
सटई जा रहा था। इसी दौरान जब वह सौंरा पहाड़ी के समीप फोरलेन पर पहुंचा तभी
सामने अज्ञात जानवर आ गया और उसे बचाते समय इम्तियाज का संतुलन बिगड़ गया,
जिससे पिकअप सड़क किनारे खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में इम्तियाज बुरी
तरह से घायल हो गया था। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल
पहुंचाया लेकिन तब तक इम्तियाज की मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के
उपरांत उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पिकअप, चालक की मौत
February 26, 2024