छतरपुर। राजनगर जनपद के खजुराहो-गंज मार्ग पर शुक्रवार को उस वक्त अनोखा दृश्य देखने को मिला जब सड़क के बीचों-बीच एक नाग फन फैलाकर बैठ गया। बीच सड़क पर बैठे नागराज के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। वहीं जब आसपास के लोगों को इसकी खबर लगी तो यह नजारा देखने की उत्सुकता से मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ भी एकत्रित हो गई। प्रत्यक्षद?र्शियों की मानें तो किसी वाहन की चपेट में आकर नाग चोटिल हो गया था और गुस्से में फन फैलाकर बीच सड़क पर बैठा हुआ था। इसी बीच कुछ राहगीरों ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ समय बाद नाग सड़क से हट गया और आवागमन सामान्य हो गया।