प्रधानमंत्री सडक परियोजना के जीएम की मिलीभगत से हुआ भ्रष्टाचार
छतरपुर। जिले में बनाई जा रही नई सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला राजनगर क्षेत्र से सामने आया है जहां प्रधानमंत्री सड़क परियोजना के तहत बनाई गई 5 साल की गारंटी वाली सड़क, 5 दिन भी नहीं चली। सूत्रों की मानें तो निर्माण एजेंसी के ठेकेदार ने परियोजना के जीएम से मिलीभगत कर शासकीय राशि को ठिकाने लगा दिया है और घटिया सामग्री से सड़क बनाकर खानापूर्ति कर ली है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की राजनगर तहसील अंतर्गत सूरजपुरा रोड पर ग्राम पंचायत धमना से धौरई धाम तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 1.25 करोड़ की लागत से 2 किलोमीटर की सड़क का निर्माण संस्कार इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा किया गया था लेकिन यह सड़क निर्माण के बाद मात्र 5 दिनों में ही खड़ने लगी, जिससे उक्त कार्य में किए गए व्यापक भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। सड़क के हालात ऐसे हैं कि लोग हाथों से इस डामर की सड़क को उखाड़ पा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो छतरपुर का मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। प्रधानमंत्री सड़क परियोजना के जीएम कुरैशी के साथ ठेकेदार ने सांठ-गांठ कर करोड़ों रुपए की शासकीय राशि को ठिकाने लगा दिया है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ग्रामीण अंचल की सड़क के निर्माण में इस तरह का भ्रष्टाचार चुनाव को कितना प्रभावित करेगा।