समाज के प्रमुखो को बुलाकर एसडीएम ने मकान का खुलवाया ताला
लवकुशनगर । बेघर बेसहारा हुये युवक को समाज सेवियो और एसडीएम की पहल पर उसको उसका आशियाना मिल गया । लवकुशनगर में लैला मजनू नाम से प्रख्यात दोनो पति पत्नी वार्ड नंबर 04 में निवास करते थे । पूर्व में मजनू का स्वर्गवास हो गया था और फिर 15 दिनो पहले नाली मे गिर जाने से सर मे चोट लग जाने के कारण लैला का निधन हो गया था जिसके बाद से उसके मकान में लैला के रिस्तेदारो ने लैला का क्रिया क्रम कर उसके घर मे ताला जड़ दिया जिससे उसके यहा रहा नेत्रहीन बेघर बेसहारा हो गया था । बताते है की आज से 12 साल पहले कोई इस लडके को लैला के दरबाजे पर छोड़ गया था तब से लैला ही इस नेत्रहिन का पालन पोसड़ कर रही थी जब ये मामला एस डी एम राकेश शुक्ला के पास पहुंचा तो उन्होंने ने कहा जब तक ये जीवित रहेगा तब तक यही लड़का इस मकान मे रहेगा इसके बात तो रिस्तेदार जो करना चाहे तो मकान ले सकते है नगर के समाज सेवियो की पहल पर एसडीएम राकेश शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुये समाज के प्रमुखो वेद प्रकाश चतुर्वेदी, सदर जावेद खॉंन, पूर्व सदर इकबाल खान सहित रिश्तेदारों को बुलाकर बेघर हुये युवक के घर चाबी सौप कर युवक को उसका आशियाना वापस दिला दिया ।