बड़ामलहरा। नगर के लगभग सभी वार्डों सहित बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के हर गांव में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और थाना पुलिस इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बताया जा रहा है कि एक शराब ठेकेदार द्वारा ज्यादा लाभ कमाने के उद्देश्य से जगह-जगह शराब के काउंटर खोले गए हैं। इसके अलावा थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर कच्ची शराब भी बनाई जा रही है। पुलिस के अलावा आबकारी विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते यह कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और शासन को हर माह लाखों के राजस्व की हानि हो रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के हनुमान बाग मोहल्ले में काउंटर लगाकर शराब माफियाओं द्वारा शराब बेची जा रही है। यह स्थान पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर है लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। शराबी यहां आये दिन नशे में उत्पात मचाते रहते हैं। इसके अलावा पास में ही हनुमान बाग रामबाग मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। मंदिर जाने वाली महिलाएं को भी इन शराबियों की हरकतों के कारण असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष नीरज पौराणिक ने आरोप लगाया है कि शराब ठेकेदार रेनू द्विवेदी और पुलिस की मिलीभगत से नगर एवं क्षेत्र में अवैध शराब बेची जा रही है। नगर के वार्ड क्रमांक 15, 11, 12, 9, 8 और 14 में भी अवैध शराब बेची जा रही है। शराब माफिया दिन-दहाड़े अवैध शराब बेच रहे हैं और पुलिस एवं आबकारी विभाग के अफसर हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़