लवकुशनगर। मंगलवार को मद्यनिषेध संकल्प दिवस के अवसर पर नगर के मंडी रोड स्थित वृद्ध आश्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम आयोजित कर नशा छोड़ने शपथ ली। कार्यक्रम के पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान नशे से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया लोगों ने बताया कि नशा- नाश की जड़ है। इससे हर दिन कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। नशे से कई दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं तम्बाकू का सेवन करने से कैंसर जैसी बीमारी हो जाती है। सिगरेट का सेवन करने फेफड़े खराब हो जाते हैं, जिससे लोगों की मृत्यु हो जाती है। शराब का नशा करने से परिवारों में आए दिन विवाद होते हैं। नशा करने से हम सभी को अभियान चलाकर रोकना चाहिए। इस अवसर गणमान्य नागरिकों के अलावा संस्था अध्यक्ष उपकार कौर व वृद्ध आश्रम संचालक विमला देवी साहू सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़