छतरपुर। नौगांव हाइवे पर देवपुर तिराहे पर सराफा व्यवसाई के साथ लूट की घटना की गई है। बोलेरो वाहन से आए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बृजेंद्र पिता राकेश सोनी उम्र 32 साल निवासी वनगाएं थाना ओरछा रोड गुरुवार की शाम करीब 6.10 बजे की घटना है।
देवपुर में सोने चांदी की दुकान है जिसे बंद करके अपने गांव बाइक से जा रहे थे। देवपुर से कुछ दूरी पर पीछे से आ रही सफेद बोरोलो क्रमांक एमपी 36 1056 ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी जिससे ब्रजेंद्र बाइक सहित झाड़ियों में घुस गया। उसी दौरान कार से तीन चार लोग उतरे और डंडे से बृजेंद्र के सिर पर हमला कर दिया। बैग छुड़ाया और कार लेकर मौके से फरार हो गए। बैग में 7 किलो चांदी और 80 ग्राम सोना सहित 50 हजार रुपए नगद एवं दुकान की चाबियां भी ले गए। घटना की जानकारी राहगीरों की मदद से पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बेहोश पड़े ब्रजेंद को उठाया थाने लेकर पहुंचे। ब्रजेंद्र के सिर और शरीर में मोदी चोट आई हुई है। घायल बृजेंद्र ने बताया कि पहले बोलोरो कार ने पीछे से आ रहे थे।