बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए हुई परीक्षा
January 01, 2024
छतरपुर | लवकुशनगर के ज्ञान भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई सामान्य ज्ञान परीक्षा जिसमे क्षेत्र के कई स्कूलों से काफी बच्चे हुए सम्मिलित बच्चों में सामान्य ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से एवं सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से लवकुश नगर की शिक्षण संस्थान ज्ञान भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा 31 दिसंबर दिन रविवार को दो चरणों में सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें ज्ञान भारती उत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ लवकुश नगर क्षेत्र के शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थान के बच्चों को निशुल्क रूप से सम्मिलित किया गया संस्था के डायरेक्टर धर्मेंद्र देव चौरसिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की इस परीक्षा में जो भी छात्र उत्तीर्ण होंगे उन्हें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के रूप में चयनित किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जितने भी छात्र छात्राएं होंगे उन्हें 1101 रुपए एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 701 रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं को 501 रुपये प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस परीक्षा के प्रति बच्चों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है कर्क राशि ठंड में भी बच्चे परीक्षा देते नजर आए और परीक्षा देने के बाद भी बच्चों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है।