(राजेश साहू )
नौगांव । थाना क्षेत्र अंतर्गत के एक गांव में बीती रात चोरों ने सूने घर पर धावा मारकर 60 हजार की नगदी सोने चांदी के जेवरात गृहस्थी का सामान सहित कागजी दस्तावेज चुराकर रफूचक्कर हो सुवह परिजनों ने देखा तो घर के ताले टूटे और घर का सामान बिखरा पड़ा था जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई मोके पर पहुची पुलिस ने जांच कर चोरों की तलाश शुरू की है । बरा कीरतपुरा निवासी रामदास पिता रामदीन श्रीबास ने बताया कि में अपने पुत्र राहुल के साथ बीती सोमवार की रात को खेतों की सिचाई करने हार में गए हुए थे और घर के लोग बहु की डिलेवरी को लेकर सड़क किनारे स्टैंड बाले घर का ताला लगाकर गांव बाले घर मे चले गए । जब में सुवह 6 बजे के लगभग में हार से घर आया तो स्टैंड बाले घर का ताला टूटा और घर के अंदर समान बिखरा पड़ा देख परिजनों को बुलाया तो देखा कि घर मे रखे 60 हजार की नगदी एवं सवा तोले का सोने का हार,बारह आना का सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल लगभग एक पाव की,गैस सिलेंडर, वासिंग मशीन,एलसीडी टीवी सहित जमीन के कागजात आधारकार्ड जैसे दस्तावेज चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए जिसकी अनुमानित क़ीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी जा रही है घर मे हुई चोरी की सूचना थाना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों की तलाश की तलाश शुरू की गई है ।