पुलिस ने दो घंटे में आरोपी को पकड़ा, बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती
छतरपुर। लगभग 8 दिन पहले जिले के सटई थाना क्षेत्र में एक 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई थी। इस घटना को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर इसी तरह की शर्मनाक घटना जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र से सामने आई है। ताजा मामले में 5 वर्षीय अबोध बालिका को गांव के ही एक युवक ने हवश का शिकार बनाया है। परिजनों द्वारा थाने में रिपोर्ट किए जाने के बाद दो घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे गौरिहार थाने में पीडि़ता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि गांव में उनके खेतों के पास जिस व्यक्ति की जमीन है, उसी के द्वारा उनकी 5 साल की बच्ची को हवश का शिकार बनाया गया है। परिजनों की शिकायत लेकर पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए रवाना कराया और तत्परता से कार्यवाही करते हुए दो घंटे के भीतर 25 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 376 सहित पॉस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं पीडि़ता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।