छतरपुर। छतरपुर जिले के नौगांव शहर में गुटखा कारोबारियों पर जीएसटी टीम ने छापामार कार्यवाही की गई, बताया गया है कि टैक्स चोरी की आशंका के चलते टीम ने यह कार्यवाही की है।
नौगांव के गुटखा कारोबारी श्री ट्रेड सहित कुछ अन्य व्यापारियों के पास टीम पहुंची। इस कार्यवाही के नौगांव नगर के अन्य गुटखा व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। नौगांव नगर इन दिनों गुटखा निर्माण का मुख्य गढ़ बना हुआ है।
बीते रोज नौगांव में हुई कार्यवाही के दौरान एसएनके, पुजारी,राजश्री, पहेली,भोला, साहू भारत, आदि कंपनी के ब्रांड को जीएसटी टीम द्वारा जांचा गया। जीएसटी टीम के निरीक्षक रंजीत झरिया ने बताया कि नामी कंपनियों के गुटखों के सैंपल लिए गए हैं। जिनके बिल की मांग विक्रेताओं से की गई है। जिन कंपनियों का जीएसटी बिल नही है, उन पर कार्यवाही की जाएगी।