Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

जमीनी विवाद के चलते आपस में भिड़े दो समाजों के सैकड़ों लोग मौके

छतरपुर। भगवां थाना क्षेत्र के ग्राम फुटवारी में दो पक्षों के बीच भीषण विवाद होने तथा जमकर लाठी-डंडे चलने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि फुटवारी में स्थित एक विवादित जमीन की जुताई-बुवाई को लेकर यह विवाद हुआ जिसमें दोनों पक्षों के दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। विवाद के दौरान सैकड़ों लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसाई हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी उत्पात मचा रहे लोगों की झड़प हुई। दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। वहीं इस विवाद में घायल हुए दोनों पक्षों के घायलों को बड़ामलहरा अस्पताल ले जाया गया था। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम फुटवारी में ?मौजूद करीब 45 एकड़ जमीन को लेकर लोधी और आदिवासी समाज के लोगों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते रविवार को दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग आमने-सामने आ गए। पहले कुछ देर तक दोनों पक्षों में कहा-सुनी होती रही और इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और कुल्हाडिय़ों से हमला बोल दिया। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से भीषण युद्ध हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद भगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जब पुलिसबल लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रहा था तभी पुलिस के साथ भी झड़प हो गई। घटना के बाद दोनों पक्षों के घायलों ने भगवां थाने पहुंचकर अपने-अपने आवेदन दिए, जिसे लेकर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी। वहीं घायलों को बड़ामलहरा अस्पताल पहुंचाया गया। बड़ामलहरा में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। फिलहाल जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
यह हुए घायल-
मारपीट की इस घटना में लोधी पक्ष के लालसिंह पुत्र बालचंद लोधी उम्र 25 वर्ष, रामप्रसाद पुत्र रामा लोधी 55 वर्ष, जगदीश पुत्र मानक लोधी, लक्ष्मी पत्नी लालसिंह लोधी, हरचरण पुत्र दुनना लोधी 60 वर्ष, हरप्रसाद पुत्र गोकल लोधी 35 वर्ष, अनूप पुत्र फूलचंद लोधी 28 वर्ष, धनीराम पुत्र रामा लोधी 35 वर्ष, मुकेश पुत्र बालचंद लोधी 26 वर्ष, हरिराम पुत्र रामलाल लोधी 55 वर्ष, राजेश पुत्र हरीराम लोधी 25 वर्ष और रूपसिंह पुत्र धनीराम लोधी 20 वर्ष घायल हुआ है। वहीं दूसरे पक्ष का पन्ना पुत्र भरोसा आदिवासी उम्र 55 वर्ष, उत्तम पुत्र मातादीन आदिवासी 45 वर्ष, नंदू पुत्र भरोसा आदिवासी 40 वर्ष, दीपक पुत्र उत्तम आदिवासी 19 वर्ष, अमरेश पुत्र उत्तम आदिवासी 21 वर्ष, कमलीबाई पत्नी पन्ना आदिवासी, जगदीश पुत्र जानकी आदिवासी, जानकी बाई पत्नी नंदू आदिवासी, मुलिया पत्नी चतरा अहिरवार उम्र 35 वर्ष, सिमरिया बाई वंशकार पत्नी सटोला वंशकार और सिंपी पुत्री उत्तम आदिवासी घायल हुई हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad